चम्पावत, अगस्त 10 -- चम्पावत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की ओर से आयोजित महिलाओं का 31 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में चम्पावत जिले के चारों विकासखंडों से आई हुई दो दर्जन महिलाओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों को सिलाई के विभिन्न पहलुओं जैसे कटिंग, माप-लेना, मशीन संचालन, वस्त्र डिज़ाइन, फिनिशिंग और मरम्मत कार्य की गहन जानकारी दी गई। रुद्रपुर से आई मास्टर ट्रेनर कुसुम कुमारी ने महिलाओं को न केवल तकनीकी कौशल सिखाया, बल्कि बाजार की मांग और उत्पाद की गुणवत्ता बनाए रखने के तरीकों पर भी विशेष मार्गदर्शन दिया। इस दौरान फैकल्टी प्रकाश चंद्र, महेंद्र सिंह पटवा, संस्थान के निदेशक प्रांशु मैठाणी ने बताया कि आरसेटी का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना...