श्रावस्ती, अक्टूबर 3 -- श्रावस्ती। हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन श्रावस्ती की टीम की ओर से ड्राइविंग माय ड्रीम्स पहल के तहत संभागीय परिवहन विभाग से स्कूटी ड्राइविंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कराए जाने के साथ स्कूटी ड्राइविंग प्रशिक्षण व ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शुक्रवार को जागरूक किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया गया कि प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उन्हें एक माह के अंदर सुरक्षित ड्राइविंग के लिए तैयार कराया जाएगा। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया तथा महिलाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से स्वतंत्र गतिशीलता और सुरक्षा का महत्व समझाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...