मुरादाबाद, अक्टूबर 4 -- लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट की चेयरपर्सन आरती गुप्ता ने डेलमार इंटरनेशनल एक्सपोर्ट में महिलाओं क कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें पॉश एक्ट से संबंधित सभी पहलुओं पर जानकारी दी गई। आरती गुप्ता ने बताया कि कार्यस्थल पर महिलाओं का शोषण एवं उत्पीड़न रोकने के लिए सरकार द्वारा पॉश एक्ट को अब बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है। महिलाएं निर्भीकता से अपने अधिकारों का उपयोग कर सकें, इसके लिए एक्ट में उचित प्रावधान हैं। आरती ने सभी महिलाओं को आश्वासन दिया कि लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट हर तरह से महिलाओं के साथ है। इस दौरान डेलमार इंटरनेशनल इंटरनल कमेटी से मुकेश सिक्का, परवेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...