बागपत, अगस्त 30 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के बली गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर बदमाश जोगेंद्र बली को गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। जोगेंद्र बली का एक साथी भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश जोगेंद्र बली 200 से अधिक महिलाओं के साथ लूटपाट कर चुका है। गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को अरेस्ट किया है। इनमें एक बदमाश बागपत के बली गांव का रहने वाला जोगेंद्र है। पुलिस ने उसे दौड़ाकर गोली मारी। पुलिस ने उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है, जो गाजियाबाद का ही रहने वाला है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जोगेंद्र बली बागपत, गाजियाबाद, दिल्ली और और एनसीआर का सबसे बड़ा लुटेरा है। जिस पर लूट और चोरी के 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह लूट...