नई दिल्ली, जनवरी 27 -- दिल्ली की सीएम आतिशी ने एकबार फिर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि भाजपा उम्मीदवार अपनी तथाकथित योजना के लिए महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। इसमें वे महिलाओं को नकद राशि वितरित करने और उन्हें घर और जमीन का अधिकार देने का वादा कर रहे हैं। पत्र में यह भी कहा गया है कि ये गतिविधियां आदर्श आचार संहिता के दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन करती हैं। आतिशी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करती हूं। यदि चुनाव आयोग अगले 24 घंटों के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो यह माना जाएगा कि भाजपा की इन गतिविधियों को छूट है। यदि ऐसा रहा तब हम भी अपनी महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए भी फिर से पंजीकरण शुरू करेंगे। इसके साथ ही आतिशी ने कुछ घ...