मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आजकल महिलाओं में फास्ट फूड और जंक फूड खाना प्रचलन बन गया है। इससे महिलाओं का स्वास्थ्य और विशेषकर प्रजनन क्षमता प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को रामबाग डायट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में आईआईटी पटना और वुमन्स कलेकटीव फोरम नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में यह जानकारी दी गई। बिहार में मातृ और बाल स्वास्थ्य को समुन्नत करने के विषय पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉ. पापिया राज एसोसिएट प्रोफेसर आईआईटी, पटना, डॉ. इशिता राय, एम्स पटना, डॉ. चंदा राय, महिला और कैंसर रोग विशेषज्ञ टाटा कैंसर संस्थान मुजफ्फरपुर और आईसीडीएस मुजफ्फरपुर के बाल विकास प्रोजेक्ट पदाधिकारी सौम्या कुमारी उपस्थित थीं। प्राचार्या डायट अनामिका कुमारी ने कहा कि भारत में विशेषकर गांवों में महिला...