गंगापार, सितम्बर 10 -- बारा तहसील के ग्राम पंचायत टिकरी कला में जलोदरी महिला एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की महिलाओं का दस दिनों से चल रहा प्रशिक्षण मंगलवार को समाप्त हुआ। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि एपिडा दिनेश चंद्र ने ग्रामीण महिलाओं को मोटे अनाज के फायदे के विषय में जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने बताया कि मोटे अनाजों जैसे ज्वार, बाजरा, मक्का, रागी, जौ, जई, कोदो, कुटकी, सांवा, काकुन आदि का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। मौके पर जलोदरी महिला एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड टिकरी कला की चेयर मैन अंकिता सिंह, नेहा केसरवानी, राजा देवी, आरती सिंह, अन्त तिवारी, डॉ लवकुश पाण्डेय, पंचराज शुक्ला, शिव मोहन त्रिपाठी, समीर भारद्वाज आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...