लोहरदगा, दिसम्बर 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सेन्हा प्रखंड के एकागुड़ी सेमराटोली अखरा में सोमवार को होप ओर असर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत स्तरीय सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान होप की ट्रस्टी मनोरमा एक्का ने कहा कि संस्था द्वारा महिलाओं का जीवन बेहतर करने और उन्हें चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम बनाने में होप ने लगातार काम किया है। जिले के विभिन्न्प प्रखंडों में होप संस्था के द्वारा महिलाओं के व्यवहार परिवर्तन और घरेलू वायु प्रदूषण को कम करने और इसे लेकर उन्हें जागरूक करने की मुहिम पर चर्चा हुई। सुमन वर्मा और विष्णु महली द्वारा संचालित बैठक में ग्रामीणों को बताया गया कि खेल के माध्यम से कैसे महिलाओं के व्यवहार में परिवर्तन लाया जाए। घरेलू वायु प्रदूषण को कम करने के तरीके बताए गए। जिला के 13 पंचायत में वि...