छपरा, सितम्बर 18 -- मढ़ौरा में राजद का महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित मढ़ौरा, एक संवाददाता। स्थानीय ठाकुर प्रसाद स्कूल परिसर में बुधवार को राजद द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मढ़ौरा विधायक व पूर्व खेलमंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि महिलाओं का आशीर्वाद ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में तेजस्वी यादव की सरकार बनी तो महिलाओं के मान-सम्मान को नई ऊँचाई दी जाएगी। इसके तहत हर महिला को प्रतिमाह 2500 की आर्थिक मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तेजस्वी यादव के पास ठोस विजन है और वे सत्ता में आने के बाद इसे धरातल पर उतारकर दिखाएंगे। इस मौके पर बोलते हुए विधायक की पत्नी रिंकी राय ने वहां उपस्थित महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि बिहार में महिलाओं को सम्मानजनक ...