बक्सर, जून 28 -- अभियान वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ मेहनत करने के लिए संकल्पित कार्यकर्ता बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का कार्य फोटो संख्या-22, कैप्सन- शनिवार को घर-घर झंडा कार्यक्रम को लेकर लोगों को जागरुक करते पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय। बक्सर, निसं। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ.मनोज पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को ब्रह्मपुर विधानसभा के खरहाटाड़, बड़का सिंघनपुरा और डुमरी में चौपाल, घर-घर झंडा कार्यक्रम एवं माई बहन मांन योजना का रजिस्ट्रेशन मिस्ड कॉल के माध्यम से किया गया। डॉ. पांडेय ने कहा कि गरीब गुरबों के नेता राहुल गांधी के निर्देश पर कार्यक्रम हो रहा है। राहुल गांधी जो कहते हैं वह करते हैं। डॉ. पांडेय ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी इन सभी कार्यक्रमों को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ मेहनत करने के लि...