पूर्णिया, मार्च 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।महिलाओं और शिशुओं को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का आसानी से लाभ उपलब्ध कराने के लिए जिले के सभी प्रखंड अधिकारियों को एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आर पी मंडल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जीएमसीएच के पारा मेडिकल भवन में आयोजित एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक के साथ साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, समेकित बाल विकास परियोजना आईसीडीएस अधिकारी, सीडीपीओ, जीविका स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका प्रखंड समन्यवक और सभी प्रखंड के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक और अस्पताल प्रबंधक को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।...