अमरोहा, अक्टूबर 1 -- बछरायूं। सड़क पर खड़े होकर आने-जाने वाली महिलाओं व युवतियों पर फब्तियां कसने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। शनिवार को एक महिला ने पुलिस को बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर के पास एक युवक आने-जाने वाली महिलाओं को अश्लील इशारे कर रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया और थाने ले आई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहित निवासी मूंढा खादर थाना बछरायूं बताया। थानाध्यक्ष अमित कुमार तोमर ने बताया कि आरोपी का चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...