मऊ, नवम्बर 23 -- मधुबन। थाने की महिला बीट आरक्षियों द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत रविवार को एक विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान अलग-अलग बस्ती में जाकर महिलाओं को सुरक्षा के बाबत सरकार की ओर से जारी हेल्पलाइन नम्बर के बारे में जानकारी दी। महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान तथा आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया। छात्राओं को उनके आस-पास होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की पहचान करना और उस पर प्रतिक्रिया देना सिखाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...