वाराणसी, सितम्बर 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शारदीय नवरात्र की पूर्व संध्या पर महिलाओं और युवतियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए रविवार को महिला पुलिसकर्मियों ने स्कूटी रैली निकाली। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से निकाली गई रैली को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रवाना किया। रैली लहुराबीर, नई सड़क, गिरजाघर चौराहा, गोदौलिया से मैदागिन होते हुए कोतवाली परिसर स्थित डीसीपी काशी जोन के कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली में महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ पीआरवी-112 भी सम्मिलित रही। रैली का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं में आत्मसम्मान, सुरक्षा और स्वावलम्बन की भावना को जागृत करने के साथ मिशन शक्ति 5.0 के प्रति आमजन को जागरूक और प्रेरित करना था। कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्य...