संभल, जून 10 -- सीता रोड स्थित गीता सत्संग भवन में जायंट्स ग्रुप ऑफ़ वूमेन पॉवर एंड वूमेन प्राइड के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को महिलाओं और युवतियों को निशुल्क सिलाई कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हो रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के 20वें दिन, प्रशिक्षणिका प्रवेश वार्ष्णेय ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियाँ अब तक स्कर्ट, चोली, फ्रॉक, पायजामा, कुर्ती और बैग जैसे वस्त्र व उपयोगी सामान स्वयं काटने और सिलने में दक्ष हो चुकी हैं। प्रारंभ में बच्चों ने छोटे-छोटे कपड़ों पर अभ्यास किया और लगातार प्रयासों से अब वे अपने नाप के कपड़े भी सिल पाने में सक्षम हो गई हैं। इस प्रशिक्षण में ग्रुप की अध्यक्षाएं शुभा कागजी एवं अलका मंगल की सक्रिय भूमिका रही है। इ...