मऊ, नवम्बर 2 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एंटी रोमियो टीम ने सार्वजनिक स्थानों, रोडवेज, मंदिर, स्कूल और कॉलेजों आदि के आस-पास गश्त करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिए जागरुक किया। साथ ही शोहदो को कड़ी फटकार लगाकर कार्रवाई की चेतावनी दी। दोहरीघाट एंटी रोमियों टीम ने कस्बा स्थित रोडवेज, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, मुक्तिधाम सहित गोंठा, नईबाजार, मादी बाजार, कोरौली आदि स्थानों पर सुरक्षा के सम्बंध में महिलाओं और बालिकाओं से वार्ता की। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे शोहदो को चेतावानी दी गई। महिलाओ से संबंधित अपराध एवं सजा के बारे में भी जानकारी दी गई। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो एवं साइबर क्राइम के विषय में भी बताया गया। वहीं महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090-वीमेन पॅा...