मैनपुरी, सितम्बर 27 -- मैनपुरी। मिशन शक्ति-5.0 के तहत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एवं डीआर मैरिज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने शिक्षिकाओं, बालिकाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित किया। कहा कि महिला शिक्षा और सुरक्षा के कार्यक्रमों को सफल बनाने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण बदल रहा है और केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090, 181 हेल्पलाइन और बाल अपराध के लिए 1098, 112 की जानकारी भी दी। सीडीओ नेहा बंधु ने बेटियों-बेटों में भेदभाव न करने, बेटियों को स्वतंत्र और बेहतर शिक्षा देने तथा उनका व्यक्तित्व निखारने पर जोर दिया। उन्होंने मिशन शक्ति-नारी सुरक्षा एवं सम्मान अभियान के तहत महिलाओं और बालि...