बागपत, जुलाई 8 -- काठा गांव में आयोजित संगोष्ठी में महिलाओं को उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने घरेलू हिंसा समेत किसी भी तरह के उत्पीडन के खिलाफ जागरूक किया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एडीजे साबिस्तान अकील ने कहा कि महिलाएं उत्पीडन को सहन ना करें। कानून उनको उनके मौलिक अधिकार देता है। तहसीलदार वर्तिका श्रीवास्तव, नवोदय लोक चेतना कल्याण समिति के महासचिव देवेन्द्र धामा, सीएचओ रेमन, एकता, ममता नाहरा, एडवोकेट प्रिया, रुचिका आदि ने जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कृष्णपाल, सतेन्द्र, नूर हसन आदि ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...