छपरा, दिसम्बर 2 -- मीना बाजार के सामान बने उपयोगी, घरेलू सामानों की भी मांग सोनपुर मेला महिलाओं व बच्चों के लिए बना खास आकर्षण मीना बाजार में लगी रहती है दिनभर भीड़ फोटो- 5 सोनपुर मेले में प्लास्टिक के सामान की खरीदारी करती महिलाएं 6 सोनपुर मेले के मीना बाजार में सामान की खरीदारी करती महिलाएं 7 सोनपुर मेले में घरेलू सामान की खरीदारी करती महिलाएं 8 सोनपुर मेले में प्लास्टिक के बास्केट के दुकान पर खड़ी महिलाओं की भीड़ 9 सोनपुर मेले में सौंदर्य प्रसाधन की खरीदारी करती महिलाएं 10 सोनपुर मेले में दैनिक उपभोग की वस्तुएं की खरीदारी करते लोग 11 सोनपुर मेले में नमकीन और मिठाई की सजी दुकान 13 सोनपुर में रेड क्रॉस समिति के पंडाल में रखे गए विभिन्न प्रकार के उपकरण 14 सोनपुर मेले में वूलन कपड़े की खरीदारी करती महिलाएं 15 सोनपुर मेले में फुटपाथ की दुकान से...