रांची, नवम्बर 25 -- खूंटी, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर मंगलवार को डीआरडीए सभागार में जिला प्रशासन, हेल्प ए चाइल्ड संस्था एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों के अधिकार, सुरक्षा एवं सम्मान पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डालसा सेक्रेटरी राजश्री अर्पणा कुजूर, जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, डीपीएम पंचायती राज, पूर्व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष, एलपीओ एवं ओआईसी खूंटी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। जागरुकता कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं के प्रति हिंसा और लैंगिक असमानता समाज की गंभीर समस्या है, जिसके समाधान में सम...