अररिया, सितम्बर 8 -- सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व के आदर्शों पर चल एसएसबी कर रहे बॉर्डर के साथ आम लोगों की सुरक्षा डुमरिया में एसएसबी ने ग्रामीणों के साथ की समन्वय बैठक सीमा सुरक्षा व तस्करी पर जागरूकता को लेकर एसएसबी का संवाद कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने ग्रामीणों से साझा किए विचार, सजग रहने की अपील अररिया। एक संवाददाता एसएसबी 52वीं वाहिनी अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के नेतृत्व में बाहरी सीमा चौकी डुमरिया में ग्रामीणों के साथ समन्वय बैठक की। बैठक में कमांडेंट ने कहा कि सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व के आदर्शों पर चलते हुए एसएसबी जवान न सिर्फ बॉर्डर की रक्षा कर रहे हैं बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा में भी दिन-रात तत्पर रहते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से नशीले पदार्थों की तस्करी से होने वाले दुष्परिणामों पर चर्चा की और कहा कि यह समाज के लिए अभिशाप ह...