शामली, नवम्बर 18 -- मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को बाबरी क्षेत्र के गांव खेड़ी बैरागी में पुलिस विभाग की मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो स्क्वॉड ने पहुँचकर ग्रामीण महिलाओं और किशोरियों को सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जागरूक किया।इस दौरान महिला सुरक्षा केंद्र प्रभारी कुसुमपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं-बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाना, उनके अधिकारों की जानकारी देना तथा किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त करने के लिए उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों से परिचित कराना था। मिशन शक्ति टीम द्वारा गाँव के सार्वजनिक स्थल पर एकत्र महिलाओं और किशोरियों व बच्चियों से मुलाक़ात क़ी। उप निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च ...