पटना, अक्टूबर 30 -- लेडी गवर्नर रेशमा आरिफ की अध्यक्षता में गुरुवार को राजभवन के सभागार में महिला इमदाद कमिटी, जीविका एवं बिहार कौशल विकास मिशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में लेडी गर्वनर ने महिलाओं एवं बच्चियों को तीन माह का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चियों को कौशल प्रशिक्षण मिलने से वे स्वरोजगार में सक्षम होंगी। इससे उन्हें नौकरी और रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलेंगे। उन्होंने राजभवन परिसर स्थित महिला इमदाद कमिटी प्रशिक्षण केन्द्र में 15 दिनों के भीतर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि समय-समय पर इसका पर्यवेक्षण किया जाना चाहिए। महिला इमदाद कमिटी को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने में जीविका एवं बिहार कौशल विकास मिशन आवश्यक तकनीकी सहयोग देंगे तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने...