रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- रुद्रपुर। 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर जिलेभर में महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य व पोषण पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए गए। डॉ. आलोक कुमार शुक्ला के निर्देशन में रुद्रपुर, जसपुर, काशीपुर व खटीमा में शिविर लगे। गर्भवती महिलाओं को एनीमिया, मातृ स्वास्थ्य और आयुर्वेदिक परिचर्या संबंधी जानकारी दी गई, वहीं छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता व पोषण के प्रति जागरूक किया गया। कई जगह योग व स्वास्थ्य जांच भी कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...