समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- मोहनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं की स्वास्थ्य जांच की गई। वहीं दवाएं भी दी गयी। इस आशय की जानकारी देते हुए बीसीएम सुमन कुमार ने बताया कि स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत लगभग डेढ़ सौ महिलाओं एवं शिशुओं की सामूहिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सीय टीम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका रानी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जावेद शामिल थे। टीम द्वारा महिलाओं कि एचआईवी, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, बीपी आदि की जांच की गई। साथ ही शिशुओं को सर्दी, खांसी, जुकाम, दस्त जैसी रोगों के साथ-साथ कई प्रकार की बीमारियों की जांच की गई। जांच के बाद जरूरत के अनुसार दवाई भी दी गई। चिकित्सीय टीम में शामिल डॉ प्रियंका रानी ने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत महिलाओं एवं शि...