हापुड़, जुलाई 2 -- डीएम अभिषेक पांडेय एवं एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागार में अभियोजन व कानून व्यवस्था की बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने महिलाओं एवं नाबालिकों के विरुद्ध अपराध के संबंध में लंबित प्रकरणों के निस्तारण को लेकर जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए। डीएम अभिषेक पांडेय ने कहा कि महिला अपराधों के केस में जो भी मामले लंबित है उनपर जल्द से जल्द कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि अपराधों के तहत जो भी योजनाएं चलाई जा रहे है, उस योजना के तहत पीड़ित को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। डीएम ने पॉस्को एक्ट के तहत आए मामलों में तेजी से कार्यवाही करने और दोषियों को सजा दिलाने के निर्देश दिए। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने अपराधों पर अंकुश लगाने और दोषियों को...