नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- रोजगार के लिहाज से भारत में कई क्षेत्रों में अहम बदलाव दिखाई दे रहे हैं। पुरुषों के मुकाबले महिलाएं रोजगार के मामले में आगे हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं, एआई के क्षेत्र में तेजी से रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं, जिसमें वैश्विक स्तर पर भारतीयों की हिस्सेदारी बढ़कर करीब 16 फीसदी पर पहुंच गई है। गुरुवार को वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी अक्टूबर की मासिक आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट में कहा गया कि देश में रोजगार के लिहाज से काफी बड़ी संभावनाएं है। इंडिया स्किल रिपोर्ट-2026 का हवाला देते हुए कहा गया कि महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि कुल कार्यबल में महिलाओं की हिस्सेदारी 56.4 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो वर्ष 2020 में 46% थी। वहीं, पुरुषों की हिस्सेदारी करीब 52 % है।स्थायी नौकरी को प्...