आगरा, अप्रैल 24 -- जनपद में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज चार के तहत गुरुवार को भी जागरूकता कार्यक्रम हुए। एएसपी राजेश भारती ने थाना सोरों के गांव भड़पुरा के प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरुक किया। इसके अलावा आपरेशन जागृति की टीमों ने थाना कासगंज की पंचायत, प्राइमरी स्कूल मनौटा, नगर पालिका कन्या इण्टर कालेज कासगंज, थाना सोरों क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल भड़पुरा, श्री बल्देव बिहारी उमावि नगला खंजी, थाना ढोलना के पंचायत, प्राइमरी स्कूल छावनी, महिला थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10, तहसील रोड़, थाना अमांपुर के प्राइमरी स्कूल, भृगवासिनी, श्रीमती महादेवी उमावि बरसौंडा, थाना सिढ़पुरा के प्राइमरी विद्यालय सलूपुरा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सिढ़पुरा, श्री अनोखेलाल आर्य उमावि नाथपुर समेत अन्य क्षेत्रों में भी ...