दुमका, सितम्बर 27 -- दुमका। जेएसएलपीएसएवं इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), जामा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को किया गया। इस प्रशिक्षण में 35 सखी मंडल की महिलाओं ने भाग लिया। समापन अवसर पर जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशांत एक्का एवं आरसेटी निदेशक आशीष अनुराग ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि श्री एक्का ने कहा कि झारखण्ड को संवारने में सखी मंडल की महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। आजीविका मिशन के अंतर्गत इस तरह का प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। आरसेटी निदेशक अनुराग ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मशरूम की खेती लागत में कम और लाभ में अध...