कौशाम्बी, अक्टूबर 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर स्थित डायट मैदान में शनिवार को महिला सशक्तिकरण व सम्मान समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर व राज्य महिला आयोग सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन के साथ किया। सरस्वती वंदना सुषमा चौरसिया शिक्षिका द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि का डायट प्राचार्य द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। इसी प्रकार प्राचार्य व बीएसए को योगेश तिवारी जिला समन्व्यक बालिका शिक्षा द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। स्वागत गीत शिप्रा मैम व अंजलि शर्मा मैम शिक्षिका चायल ब्लाक द्वारा किया गया। इस मौके पर बीएसए डॉ. कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा ने प्रकाश डालते हुए कहा कि आज सभी को बराबर अवसर मिल रहे ह...