चक्रधरपुर, सितम्बर 25 -- चक्रधरपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डा. अंजना मल्होत्रा ने बुधवार शाम को चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल का दौरा किया। इस अवसर उन्होंने अस्पताल के ओपीडी ,ऑपरेशन थियेटर, नवनिर्मित पैथलैब, अस्पताल में चल रहे सौंदयीकरण कार्य इत्यादि का निरीक्षण किया। पीसीएमडी ने अस्पताल का दौरा करने के बाद साफ सफाई की व्यवस्था देखी और प्रसन्नता जाहिर किया। डा. मल्होत्रा ने यहां निर्मित हो रहे मोड्युलर ओपीडी का निरीक्षण किया वहीं यहां चल रहे अस्थायी ओपीडी का भी अवलोकन किया।इस अवसर एसीएमएस सुष्मा अनिता सांगा, एसीएमएस डा. श्याम सोरेन, वरीय चिकित्सक जी सोरेन सहित अन्य चिकित्सकों के साथ अस्पताल के विभिन्न ईकाईयों दौरा किया और अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का दिशा निर्देश दिए। स्वस्थ्य नार...