चक्रधरपुर, सितम्बर 13 -- गोइलकेरा।झारखंड स्टेट लाइलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसलपीएस) से जुड़ी गोइलकेरा प्रखंड के दो महिला समूहों के बीच ट्रैक्टर और छोटा यात्री वाहन(छोटा हाथी) का वितरण किया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दौरान विधायक जगत माझी ने आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत ज्योति महिला स्वयं सहायता समूह गोटाम्बा को छोटा हाथी और सरना महिला स्वयं सहायता समूह कोनैना को ट्रैक्टर का चाबी सौंपा। योजना के तहत महिला समूहों को 50 फीसदी सब्सिडी पर स्वरोजगार के लिए ट्रैक्टर और छोटा हाथी वाहन उपलब्ध कराया गया। इसके संचालन से महिला समूह स्वरोजगार करेंगी। चाबी सौंपने के बाद विधायक जगत माझी ने योजना की प्रशंसा करते हुए कहा इसे सरकार की बेहतरीन पहल बताया। विधायक ने महिला समूह की सदस्यों से कहा आपस में समन्वय स्थापित वाहनों क...