लोहरदगा, सितम्बर 25 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड परिसर में बुधवार को जेएसएलपीएस के द्वारा आजीविका महिला संकुल स्तरीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सिविल एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा करकेट्टा उपस्थित थे। अतिथियों को अंग वस्त्र देकर समानित किया गया। उपस्थित लोगों को सम्बोधन करते हुए एसडीओ ने कहा कि जेएसलपीएस महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर स्वावलम्बी बनाने के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है। एसडीपीओ श्रद्धा करकेट्टा ने कहा कि महिलाएं अपने टैलेंट के अनुसार सिलाई, कढ़ाई बगवानी, अचार सहित बिभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण प्राप्त करें। संस्था और बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आपको पूंजी उपलब्ध कराकर स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक स्थति मजबूत की जाएगी। कार्यक्रम में संस्था...