गोपालगंज, सितम्बर 7 -- बरौली। एक संवाददाता प्रखण्ड की नवादा पंचायत भवन पर रविवार को महिला संवाद का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि सभी परिवारों की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत बिहार राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को अपने पसंद का रोजगार करने के लिए 10 हजार की राशि प्रथम किस्त के रूप में दी जाएगी। इसके पश्चात महिलाओं के द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद शीघ्र आकलन करते हुए 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता आवश्यक के अनुसार दी जा सकेगी। योजना का क्रियान्वयन जीविका के द्वारा किया जाएगा। योजना का लाभ जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़े सदस...