पूर्णिया, अगस्त 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। महिलाएं हर क्षेत्र में गंभीरता और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती हैं। वे सृष्टि की जननी होते हुए भी सामाजिक और राजनीतिक जिम्मेदारियों को पुरुषों से अधिक संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ निभाती हैं। उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने धमदाहा प्रखंड अधीन किशनपुर बलुआ पंचायत अन्तर्गत कुकरौन नं०-02 में दीदी से दिल की बात कार्यक्रम के अवसर पर कहीं। मंत्री ने कहा कि मैं एक महिला हूं, इसलिए मुझे अपने क्षेत्र की जनता से गहराई से जुड़ने का अवसर मिला है। बहनों ने मुझे जितना स्नेह और अपनापन दिया है, वह मेरी असली पूंजी है। आज आप सभी के आशीर्वाद से ही धमदाहा विधानसभा विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है क्योंकि उसकी बागडोर एक महिला के हाथ में है और...