रिषिकेष, नवम्बर 4 -- उत्तराखंड की रजत जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को डोईवाला ब्लॉक सभागार में महिला सशक्तीकरण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तीन स्वयं सहायता समूहों को आठ लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए। साथ ही महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, किशोरी किट और शिशु किट वितरित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना मातृ-शिशु सुरक्षा और महिला सम्मान का प्रतीक है। जब महिलाएं सशक्त होंगी तभी समाज और राज्य दोनों मजबूत बनेंगे। जिला परियोजना अधिकारी नेहा सिंह ने कहा कि बाल विकास विभाग मातृ और शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने तथा महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर करने के लिए लगातार प्रयासरत है। खंड विकास अधिकारी परशुराम सकलानी ने कहा कि बाल विकास विभाग और आजीविका मिशन...