घाटशिला, नवम्बर 13 -- डुमरिया, संवाददाता। डुमरिया प्रखंड के छोला गोड़ा चौक स्थित चाय की स्टॉल पर बुधवार को घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग को लेकर पोटका विधायक व प्रखंड झामुमो कार्यकर्ताओं ने चाय की चुस्की लेते हुए चर्चा की। इस दौरान विधायक संजीव सरदार ने बताया कि पोटका विधानसभा क्षेत्र से सटे घाटशिला विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव संपन्न हो चुका है। वहां के मतदाताओं ने रिकार्डतोड़ मतदान किया है। जिसमें महिला मतदाताओ की संख्या सबसे अधिक है। महिलाओं ने सबसे ज्यादा वोट कर यह जता दिया कि वह सरकार के क्रिया कलाप से काफी खुश है। इस चुनाव में झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन भारी मतों के अंतराल से जीतकर घाटशिला के विधायक बनने जा रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं के साथ-साथ आम वोटरों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े वादा करने वाले विपक्षी दल को 14 ...