गढ़वा, अक्टूबर 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के बिरबंधा पंचायत भवन में जानकी सामूहिक विवाह फाउंडेशन द्वारा जेएसएलपीएस की महिलाओं के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई। उस दौरान संस्था के प्रतिनिधियों ने अपने कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और समाज में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। संस्था की ओर से बताया गया कि जानकी सामूहिक विवाह फाउंडेशन भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ लगातार कार्य कर रही है। साथ ही गरीब परिवारों की बहन-बेटियों की शादी कराने में भी संस्था सक्रिय भूमिका निभा रही है। उक्त अवसर पर उपस्थित सचिव रितेश तिवारी उर्फ महाकाल तिवारी ने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ हैं। उनके सशक्तिकरण और उत्थान के बिना कोई भी समाज प्रगति नहीं कर सकता। हमारा उद्देश्य हर उस महिला तक पहुंचना है जो किसी समस्या से जूझ रही ...