गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- फोटो- -- - हर महिला के भीतर सृजन और नेतृत्व की क्षमता - डीडीयू में महिला उद्यमिता पर कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षा विभाग में महिला उद्यमिता विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ शोधपीठ में किया गया। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के वंदन के साथ हुआ। कार्यशाला की संरक्षिका कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि महिलाएं समाज की प्रगति की आधारशिला हैं। यदि उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाया जाए तो राष्ट्र की उन्नति निश्चित है। मुख्य अतिथि सृजन क्रिएशन की संस्थापक, सुश्री प्रीति चांदवसिया ने महिला उद्यमिता की दिशा में अपने अनुभव साझा करते हुए कह...