गुमला, अगस्त 30 -- भरनो प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तत्वावधान में शुक्रवार को उत्तरी भरनो आजीविका महिला संकुल संगठन का वार्षिक आमसभा कार्यक्रम आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उरांव, सीओ अविनाश कुजूर, मुखिया मंजू देवी, जयराम उरांव और बीपीएम नीलकंठ कच्छप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत पारंपरिक स्वागत गीत,अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर किया गया। मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उरांव ने कहा कि महिलाएं सखी मंडल से जुड़कर स्वावलंबी बन रही हैं और आर्थिक रूप से मजबूती की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर विशेष जोर दिया। सीओ कुजूर ने कहा कि महिला समूह आत्मनिर्भरता का मजबूत माध्यम बन चुके हैं। इनसे जुड़कर महिलाएं न केवल अपने पर...