बेगुसराय, मार्च 6 -- बखरी। निज संवाददाता परिवार, समाज एवं राष्ट्र को सशक्त बनाने में महिलाओं का अहम योगदान है। मारवाड़ी महिला सम्मेलन भी इस लक्ष्य के साथ देश भर में काम कर रही है। ये बातें गुरुवार को मारवाड़ी महिला सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुमन सर्राफ ने स्थानीय शाखा के वार्षिक आम सभा में कहीं। उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए महिलाएं शिक्षित और सशक्त होकर हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनें। ग्रामीण शाखा के प्रदेश प्रभारी ज्योति खेतान ने कहा कि मारवाड़ी समाज की महिलाएं भी सामाजिक, परोपकार और रचनात्मक कार्यों में गहरी रुचि ले रही हैं। महिला सशक्तिकरण प्रभारी सरिता सुल्तानिया ने संस्था के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके पहले सभा की अध्यक्षता कर रहीं शाखा अध्यक्ष अलका अग्रवाल ने बखरी में संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की ...