मधेपुरा, सितम्बर 1 -- गम्हरिया एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के औराही एकपरहा पंचायत के सूरजगंज वार्ड 17 में राधा-कृष्ण प्रतिमा में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। युवतियां सिर पर कलश धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुई। कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर गम्हरिया बाजार से होकर पोस्ट ऑफिस चौक और दुर्गा मंदिर से वापस राधा कृष्ण मंदिर पहुंची। बनारस के पंडितों ने धार्मिक अनुष्ठान के बीच कलश जलभरण का कार्य संपन्न कराया। मौके पर मंदिर के अध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता, ग्रामीण नागेश्वर स्वर्णकार, दीपक कुमार गुप्ता, लवली कुमारी, जितेंद्र गुप्ता, राजेश ठाकुर, बबलू मंडल, गौरव स्वर्णकार, नारायण गुप्ता, प्रमोद यादव, नीतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...