नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। भारत मंडपम में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हॉल नंबर-2 में दिल्ली पवेलियन का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पवेलियन में प्रदर्शित विभिन्न स्टॉल का भ्रमण किया। साथ ही, दिल्ली की महिला उद्यमियों, एमएसएमई, स्टार्टअप्स व अन्य उद्यमियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय उद्यमी, विशेषकर महिलाएं वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा और मेहनत से नया इतिहास लिख रही हैं। दिल्ली सरकार इसे बढ़ावा देने और विस्तार के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। पवेलियन में राजधानी के कौशल, नवाचार, उद्यमिता और सांस्कृतिक वैभव का अनोखा संगम देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला कला, संस्कृति, नवाचार और उद्यमिता का जीवंत मंच है। उन्होंने आगे...