बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- महिला संवाद में दीदियों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड के गरभूचक और गोखुलपुर गांव में रविवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गरभूचक में सुबह नौ बजे से प्रथम पाली और गोखुलपुर में शाम चार बजे से द्वितीय पाली में संवाद आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम संगठन के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष ने विधिवत रूप से की। जीविका बीपीएम मो. आफताब आलम ने बताया कि तारा सीएलएफ के तहत शीतल और आरती ग्राम संगठनों में यह आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों दीदियों ने भाग लिया। संवाद के दौरान साइकिल योजना, पोशाक योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, नल-जल योजना, पेंशन योजनाएं (दिव्यांग, वृद्धा, विधवा) सहित कई सरकारी योजनाओं की जानकारी वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई। इसके अलावा लाभान्वित दीदि...