लखनऊ, दिसम्बर 21 -- लखनऊ, संवाददाता। आज विश्व करेगा ध्यान अभियान के तहत लोकबंधु अस्पताल के ओपीडी परिसर में ध्यान योग कार्यक्रम हुआ। ध्यान योग सत्र द आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सहयोग से योग गुरु आचार्य शिव कुमार श्रीवास्तव एवं सरला श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ। अस्पताल की निदेशक डॉ. संगीता गुप्ता, एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने ध्यान योग पर विचार व्यक्त किए। सभी ने योग और ध्यान किया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कंचन मिश्रा ने महिलाओं को दैनिक योग एवं ध्यान को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नियमित योग से महिलाओं का शारीरिक स्वास्थ्य सुदृढ़ होता है। मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...