नई दिल्ली, मार्च 1 -- प्रभात कुमार नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में भले ही मतदान करने में महिलाएं पुरुषों से आगे निकल गई हैं, लेकिन आजादी के 77 साल बाद भी चुनाव लड़ने और जीतने में काफी पीछे हैं। यहां तक की वर्ष 2024 में हुए चुनाव में लोकसभा की एक चौथाई से भी अधिक सीटों पर एक भी महिला उम्मीदवार नहीं थी। इसका खुलासा, भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जारी आंकड़ों से हुआ है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा के पिछले दो चुनाव से लगातार महिलाएं, मतदान में पुरुषों से आगे निकल गई हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय स्तर पर 2024 में 65.78 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया था, जबकि पुरुष मतदाताओं ने 65.55 फीसदी मतदान किया था। इस जाहिर होता है कि पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं 0.23 फीसदी ...