हल्द्वानी, मार्च 8 -- कार्यशाला: महिला दिवस पर मिनी स्टेडियम में पुलिस ने की कार्यशाला महिलाओं को सेल्फ डिफेंस तकनीक सिखा किया जागरुक हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग ने कार्यशाल की। यहां महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस तकनीक एवं महिला अपराध के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि समाज में महिलाओं का कद निरंतर बढ़ रहा है और महिलाएं मजबूती से समाज की तस्वीरों को बदलने का कार्य कर रही हैं। मिनी स्टेडियम में शनिवार को हुए कार्यक्रम में एसएसपी ने कहा कि महिलाएं एक ओर जहां स्वरोजगार कर आगे बढ़ रही हैं तो वहीं बड़े-बड़े ओहदों पर जनता की सेवा कर रही हैं। कार्यक्रम के तहत पहले चरण में महिला हेल्पलाइन प्रभारी सुनीता कुंवर व टीम के प्रशिक्षित कर्मियों ने सेल्फ डिफेंस तकनीक में सिंगल हैं...