गुमला, जुलाई 5 -- गुमला, संवाददाता । गुमला की ग्रामीण महिलाएं अब न केवल अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होंगी, बल्कि प्रोजेक्ट किशोरी के ज़रिए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बन सकेंगी। डीसी प्रेरणा दीक्षित ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की समीक्षा करते हुए इसके स्थानीय स्तर पर उत्पादन और विक्रय को बढ़ावा देने के लिए निर्देश दिए।इस निमित आयोजित बैठक में चर्चा हुई कि कैसे यह कम लागत वाला सेनेटरी पैड जिले की महिलाओं द्वारा तैयार कर,सीधे बाजार में बेचा जा सकता है। ससे एक ओर मासिक स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण महिलाओं के लिए आय का नया स्रोत भी खुलेगा। डीसी ने कहा कि इस पैड को मेडिकल स्टोर्स,अस्पतालों, सीएचसी और किराना दुकानों में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए ,ताकि इसकी पहुंच हर गांव तक हो। प्रोजेक्ट से जुड़े फेलो एकांश सोमानी ने ...