नई दिल्ली, जनवरी 7 -- कंपनियां अक्सर सोचती हैं कि बेहतर नतीजे पाने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा, लेकिन एक नए अंतरराष्ट्रीय अध्ययन ने इस सोच को पूरी तरह पलट दिया है। अध्ययन में पाया गया कि जहां महिलाओं की भागीदारी ज्यादा होती है, वहां काम ज्यादा सटीक होता है, गलतियां कम होती हैं और कुल लागत भी घट जाती है। यानी सही टीम बनाना, बजट बढ़ाने से ज्यादा असरदार साबित हो रहा है।5000 कंपनियों का डाटा देखा अमेरिका की शोधकर्ताओं का यह अध्ययन रिव्यू ऑफ अकांउटिंग स्टीडिज की अंतरराष्ट्रीय रिसर्च जर्नल पत्रिका में प्रकाशित हुआ। स्टडी में करीब 10 साल तक करीब 5000 कंपनियों का डाटा देखा गया। अध्ययन में पाया गया कि जिन ऑडिट टीमों में महिलाओं की संख्या अधिक होती है, वे न केवल बेहतर परिणाम देती हैं, बल्कि कम खर्च में काम पूरा करती हैं। ऑडिट टीम उन लोगों क...