चम्पावत, मई 19 -- चम्पावत। महिलाएं बंजर भूमि में बांस की नर्सरी विकसित कर सकेंगी। इसके लिए यूकॉस्ट महिलाओं को बांस उत्पादन का प्रशिक्षण देगा। यूकॉस्ट के निदेशक प्रो.दुर्गेश पंत ने प्रशिक्षण का वर्चुअली शुभारंभ किया। प्रशिक्षण में बांस के उत्पाद बनाने की जानकारी भी दी जाएगी। सोमवार को यूकॉस्ट के निदेशक ने बताया कि आदर्श चम्पावत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में ये प्रशिक्षण महत्वपूर्ण साबित होगा। कहा कि बंजर भूमि में बांस का उत्पादन करने से महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगा। डीएफओ नवीन चंद्र पंत ने महिला उद्यमियों को विविध प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने विभागीय सहयोग देने की बात कही। यूकॉस्ट के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. कपिल जोशी ने महिलाओं को बांस के पौधों के मूल्य की जानकारी दी। हिमालयन वूमेन स्वायत्त सहकारी समिति की प्राज्...